कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) मई के तीसरे सप्ताह में कक्षा 10 का रिजल्ट जारी कर सकता है।
आपको बता दे की इस साल कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा के लिए 8.76 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
परीक्षा राज्य के 3440 केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी.
परीक्षा 28 मार्च, 2022 को शुरू हुई और 11 अप्रैल को समाप्त हुई. परिणाम अब इस सप्ताह जारी होने की संभावना है.
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2022 14 मई तक जारी होने की संभावना है
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री, बी.सी. नागेश ने कहा था कि एसएसएलसी परिणाम 2022 मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा
आपको ये भी बता दे की KSEEB की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in से बदल दी गई है
छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर रिजल्ट देख पाएंगे.