RCB Vs LSG IPL 2022: बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रनों से हराया, कप्तान फाफ बने RCB की जीत के हीरो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से मात दी है. बेंगलुरु ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 181 का स्कोर बनाया था.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 19 अप्रैल को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मात दी. कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 96 रनों की पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 181 का स्कोर बनाया था

लखनऊ की ओर से क्रुणाल पंड्या ही 42 रनों की बड़ी पारी खेल पाए, उनके अलावा कप्तान केएल राहुल 30 रन बना पाए

पहले मनीष पांडे सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए और बाद में कप्तान केएल राहुल के विकेट ने पूरा गेम बदल दिया.

बीच में क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा के बीच हुई 36 रनों की पार्टनरशिप से लखनऊ की उम्मीद जागी थी, लेकिन पहले दीपक हुड्डा का विकेट गिरा और फिर क्रुणाल भी आउट होकर चले गए

पहला विकेट- क्विंटन डि कॉक 3 रन, (17/1)  दूसरा विकेट- मनीष पांडे 6 रन, (33/2) तीसरा विकेट- केएल राहुल 30 रन, (64/3) चौथा विकेट- दीपक हुड्डा 13 रन, (100/4) पांचवां विकेट- क्रुणाल पंड्या 42 रन, (108/5) छठा विकेट- आयुष बदोनी 13 रन, (135/6) सातवां विकेट- मार्कस स्टोइनिस 24 रन, (148/7) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी- (181/6, 20 ओवर)

आरसीबी को इस मैच में बेहतरीन शुरुआत नहीं मिली और टीम ने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट गंवा दिए थे. पहले अनुज रावत आउट हुए और विराट कोहली पहली बॉल पर ही आउट हो गए

आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार पारी खेली और शुरुआत से लेकर अंत तक क्रीज़ पर जमे रहे. फाफ यहां अपने शतक से जरूर चूके, लेकिन टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. डु प्लेसिस ने अपनी पारी में 96 रन बनाए, 11 चौके और 2 छक्के जड़े