RCB vs CSK Live Score, IPL 2022 चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर आमने-सामने हैं।

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए. टीम की ओर से महिपाल लोमरोर ने 42 रन बनाए, वहीं फाफ डु प्लेसी ने 38 और विराट कोहली ने 30 रन बनाए

महीश तीक्षणा का शानदार ओवर 18वें ओवर में महीष तीक्षणा ने दो रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं मोईन अली ने दो और प्रेटोरियस ने एक विकेट हासिल किया। 

Bangalore vs Chennai, LIVE Score: धोनी हुए आउट 19वां ओवर लेकर आए हेजलवुड और इस पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया. ओवर की पहली गेंद पर धोनी डीप मिड पॉइंट पर गेंद को खेला और रजत को कैच दे बैठी. 3 गेंदों में धोनी दो रन बनाए.

Bangalore vs Chennai, LIVE Score: रवींद्र जडेजा आउट हर्षल पटेल ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा को आउट किया. चेन्नई के पूर्व कप्तान 5 गेंदों में केवल तीन ही रन बना सके. जडेजा ने स्लॉग किया और जडेजा विराट कोहली को आउट कैच दे बैठे. चेन्नई को पांचवां झटका लगा.

Bangalore vs Chennai, LIVE Score: हर्षल पटेल आउट 17वां ओवर करने आए हेजलवुड और पांच रन दिए. ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल ने मोईन अली को आउट किया. अली ने गेंद पर कवर पर गेंद को खेला और हर्षल पटेल को कैच दे बैठे। 

Bangalore vs Chennai, LIVE Score: हर्षल पटेल आउट 17वां ओवर करने आए हेजलवुड और पांच रन दिए. ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल ने मोईन अली को आउट किया. अली ने गेंद पर कवर पर गेंद को खेला और हर्षल पटेल को कैच दे बैठे.

हसारंगा ने 15वें ओवर में वानिंदु हसारंगा को आउट किया. ओवर की पहले गेंद हसारंगा शहबाज अहमद को कैच दे उठे. कॉनवे स्वीर करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन फाफ डु प्लेसी ने शानदार कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया. 37 गेंदों पर 56 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मोईन अली ने छक्का लगाया.