LIC IPO: भारत सरकार ने रिटेल और एलिजिबल कर्मचारियों के लिए ₹45 प्रति इक्विटी शेयर और पॉलिसी धारकों के लिए ₹60 प्रति इक्विटी शेयर की छूट का ऐलान किया है
LIC IPO: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance corporation of India) का पब्लिक इश्यू ऑफर (IPO) अगले महीने प्राइमेरी मार्केट में उतरने जा रहा है
BSE की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, LIC IPO Subscription 4 मई 2022 को खुलेगा और यह 9 मई 2022 तक बोली के लिए खुला रहेगा
भारत सरकार (Modi Government IPO) ने LIC IPO का प्राइस बैंड ₹902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है
LIC IPO को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है. उसके प्राइस को लेकर रिटेल इन्वेस्टर्स और पॉलिसीहोल्डर्स की दिलचस्पी दिखाई दे रही है. शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में भी ट्रेंड करने लगी है
बाजार के जानकारों के मुताबिक, LIC के शेयर पर ₹20 का प्रीमियम मिलने का अनुमान है
LIC IPO Price Band: भारत सरकार ने एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹902-949 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है
LIC IPO date for subscription: देश का सबसे बड़ा IPO 4 मई 2022 को खुलेगा और यह 9 मई 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा.
LIC IPO Listing: पब्लिक इश्यू NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा और पब्लिक इश्यू की संभावित लिस्टिंग की तारीख 17 मई 2022 है