क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के इस्तेमाल में तेजी आ रही है। छोटे शहरों में भी इसका इस्तेमाल अब आम हो चला है।

Credit Card: HDFC बैंक का मिलेनिया क्रेडिट कार्ड, एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड है और कॉन्टैक्टलेस फीचर (Contactless Feature) के साथ भी मौजूद है।

लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग, ट्रैवलिंग, एंटरटेनमेंट आदि खर्चों का पेमेंट आदि कर रहे हैं।

कस्टमर्स की विभिन्न जरूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड की वाइड रेंज मौजूद है जिन्हें बैंक NBFCs ने कुछ कैटेगरी में बांट रखा है।

ग्राहक अपनी सहूलियत और खर्चों के आधार पर अपनी जरूरत का क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं

ऐसा ही एक क्रेडिट कार्ड है एचडीएफसी बैंक का मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Credit Card)। यह एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड है

स्मार्टबाई के जरिए एमेजॉन, फ्लिपकार्ट से शॉपिंग, फ्लाइट व होटल बुकिंग्स पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है।

लेकिन ट्रांजेक्शन न्यूनतम 2000 रुपये का होना चाहिए। क्रेडिट कार्ड लेने के बाद पहले 6 माह तक प्रतिमाह मैक्सिमम 1000 रुपये कैशबैक रहेगा

सभी ऑफलाइन खर्चों और वॉलेट रिलोड करने पर 1 फीसदी कैशबैक मिलता है। मिनिमम ट्रांजेक्शन 100 रुपये होना चाहिए और मैक्सिमम कैशबैक प्रतिमाह 750 रुपये रहेगा।