Maharana Pratap Jayanti 2022: आज 9 मई सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती है महाराणा प्रताप के जीवनी को कौन नहीं जनता की महाराणा प्रताप कितने महान यौद्धा थे। महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को हुआ था उन्हें अकबर खिलाफ खड़े रहने वाले और उनके वफादार घोड़े चेतक की बहादुरी के लिए आज भी याद किया जाता है।
महाराणा जब तक जीवित थे तब तक बहादुरी से लड़ते रहे थे। आज के दिन महाराणा प्रताप की याद महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाती है। महाराणा का जन्म बताया जाता है की 9 मई 1540 को मेवाड़ के कुंभलगढ़ में सिसोदिया वंश में हुआ था। महाराणा के पिता का नाम उदय सिंह द्वितीय और माता का नाम महारानी जयवंता बाई था। महाराणा अपने वंश में सबसे वीर थे महाराणा ने मातृभूमि की रक्षा करते करते अपने प्राण का बलिदान दे दिया था। इसी लिए आज महाराणा प्रताप को बड़े ही सम्मान से याद किया जाता है।