Gold Price Today: बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार 21 मई 2022 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 47,580 रुपए प्रति 10 ग्राम हुए और 24 कैरेट सोने के दाम 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हुए।
पिछले सप्ताह से सोने-चांदी के दामों में कई बार उतार-चढ़ाव देखा गया है इसका मुख्य कारण यह भी हो सकता है की अभी शादी का सीजन भी चल रहा है। जिसको देखकर बाज़ारों में सोने चांदी के भावों में बढ़ोतरी देखी गयी है।
सोने के भाव
Bhopal gold Price Today: राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल 21 मई को 22 कैरेट Gold 47,180 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था और आज 47580 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा, जबकि 24 कैरेट Gold कल 49,540 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, आज 49,960 प्रति 10 ग्राम बिकेगा।
चांदी के भाव
Bhopal Silver Price Today बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में 20 मई को 65,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी थी, आज 22 मई को चांदी 65,900 रुपये प्रति किलोग्राम से बिकेगी.