‘कच्चा बादाम’ सिंगर भुबन बड्याकर के बारे में आज कौन नहीं जानता है वह मात्र एक संगीत से इतने पॉपुलर हो गए थे की आज उन्हें हर कोई जानता है और उन्हें ज्यादातर लोग ‘कच्चा बादाम’ नाम से ही जानते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे ‘कच्चा बादाम’ भुबन बड्याकर दूसरी शादी करते हुए नज़र आ रहे है।
भुबन बड्याकर ने नयी शादी नहीं हुई है ऐसा उनके एक गाने में हुआ है जिसे लोग बहुत ज्यादा शेयर कर रहे है ‘होबे नाकी बू यह उनका नया गाना है। इसमें ‘कच्चा बादाम’ सिंगर भुबन बड्याकर ने काफी बेहतरीन डांस भी किया है जिसे लोगों दौरा काफी पसंद भी किया जा रहा है। भुबन इस वीडियो में नयी शादी करते हुए नज़र आएंगे। यह सिर्फ इस वीडियो का एक हिस्सा है ऐसा रियल लाइफ में बिलकुल नहीं है।