इंस्टाग्राम का मालिक कौन है | Instagram Kis Desh Ka Hai
Instagram Kis Desh Ka Hai: आज इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सभी लोग करते है इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते है। इंस्टग्राम की सहायता से हम अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जुड़ सकते है और एक दूसरे से बातें कर सकते है।
जब टिकटोक इंडिया में बैन हुआ था तब इंस्टग्राम में रील्स का फीचर ऐड कर दिया गया था जिससे आप टिकटोक की तरह शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है। जब से इंस्टाग्राम ने यह रील्स का फीचर ऐड किया है तब से इंस्टाग्राम के यूजर और तेज गति से बढे है। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सभी सेलिब्रिटी भी करते है, कुछ लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए करते है तो कुछ लोग एंटरटेनमेंट करने के लिए।
इंस्टाग्राम का मालिक कौन है
इंस्टाग्राम के यूजर ये जानना चाहते है की इंस्टाग्राम किस देश का है और इंस्टाग्राम का मालिक कौन है। तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
Instagram Kis Desh Ka Hai
इंस्टाग्राम को Kevin systrom और Mike Krieger ने मिलकर बनाया था शुरुआत में इंस्टाग्राम का नाम burban रखा गया था। लेकिन समय के साथ इसका नाम इंस्टाग्राम रख दिया गया। Instagram Kis Desh Ka Hai इंस्टाग्राम एक अमेरिका देश का है इंस्टाग्राम एक अमेरिकन कंपनी है।
इंस्टाग्राम को सभी देश के लोग इस्तेमाल करते है इंस्टाग्राम के करंट में यूजर 500 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर है और इंस्टाग्राम पर हर दिन लाखों की तादाद में फोटोस और वीडियो शेयर करते है। इंस्टग्राम का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सिम्पल है जिसकी वजह से इंस्टग्राम ने लोगों के बीच इतना लोकप्रियता बना ली है।
यह भी पढ़े : WhatsApp Kis Desh Ka Hai
इंस्टाग्राम का पहला वर्शन 6 October 2010 को ios Operating System के साथ आया था, इसके कुछ साल बाद 2012 में इंस्टाग्राम को एंड्रॉड वर्शन के लिए लांच कर दिया गया था। वर्तमान में इंस्टाग्राम के संस्थापक Mark Jukerberg है जो फेसबुक के मालिक है इन्होने 9 अप्रैल 2012 को एक भारी कीमत देकर ख़रीद लिया था।
उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट इंस्टाग्राम किस देश का है पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी पोस्ट में दी गयी जानकारी पसंद आयी है। तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करे। जिससे उन्हें भी पता चल सके की जो इंस्टाग्राम वह अपना मनोरंजन करने के लिए इस्तेमाल करते है उसका मालिक कौन है।