Elon Musk Twitter Deal: Twitter के सीईओ ने 95 प्रतिशत से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स को रियल बताया था, जिसे लेकर एलन मस्क ने ट्विटर पर उठाये अलग अलग सवाल एलन मस्क के सवाल का क्या होना चाहिए जवाब।
पिछले काफी समय से ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर टेस्ला और एलन मस्क काफी सुर्खियां में है। अब फेक और स्पैम अकाउंट के कारण Twitter Deal फिलहाल आगे बढ़ती नहीं दिख रही है। Twitter के सीईओ पराग अग्रवाल का कहना है की सोशल मीडिया पर 5 से 6 प्रतिशत ही फेक खाते है। लेकिन एलन मस्क का कहना है की सोशल मीडिया पर 20 प्रतिशत से भी ज्यादा फेक और स्पैम एकाउंट्स है।
टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क 17 मई मंगलवार को ट्वीटरं के दावे पर सवाल उठाया है की माइक्रोब्लॉगिंग साइट यानी सोशल मीडिया पर 95% रियल यूजर है। एलन मस्क ने अपने ट्विटर पर टवीट किया की ऐसा ट्विटर का दावा। एलन मस्क ने कहा की क्या किसी के पास ऐसा अनुभव है, की सोशल मीडिया पर 95% असली यूजर है।