Elon Musk: भारत में टेस्ला कार की मैन्युफैक्चरिंग करने की बात पर एलन मस्क का बड़ा बयान, कार बनेगी या नहीं
Elon Musk On Manufacturing In India: टेस्ला के फाउंडर (Elon Musk) एलन मस्क ने कहा कि कंपनी का प्लांट वहां इंडिया में भी लगेगा जहां उन्हें अब कार बेचने और सर्विस की इजाजत भारत सरकार से मिलेगी।
Tesla Car कम्पनी भारत में तब तक चाहकर भी कार नहीं बना सकती जब तक टेस्ला कंपनी को भारत सरकार दौरा भारत में कार बनाने की अनुमति नहीं मिल जाती। तब ही जाकर Elon Musk On Manufacturing In India हो पायेगा। Elon Musk को उनके ट्विटर अकाउंट पर बहुत सारे यूजर सवाल पूछते है की आप इंडिया में कार बनाना कर शुरू करेंगे।
एलन मस्क का कहना है की वह अभी भारत सरकार के जवाब का इंतज़ार कर रहे जब उन्हें भारत सरकार की इजाजत मिल जाएगी तब एलन मस्क टेस्ला की कार भारत में बनाना शुरू कर देंगे।