दिल्ली में कोरोना से एक दिन 400 से ज्यादा लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना ने हाहाकर मचा दिया दिया दिल्ली कोरोना विस्फोट का शिकार हो रहा है। दिल्ली में कोरोना के Case लगातार बढ़ते जा रहे रहे है। पिछले 24 घंटो में 24000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए और एक दिन में मौत का आंकड़ा भी बहुत ज्यादा बढ़ा है।
एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना विस्फोट हो चूका है। कोरोना से सबसे ज्यादा मौत व पिछले 24 घंटो में 395 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया। 24000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए है। महाराष्ट्र भी कोरोना से बेहाल है। बेकाबू कोरोना को देखते हुए मिनी लोकडाउन को बढ़ा दिया गया है।
ऐसे मामलो को देखते हुए सरकार ने मिनी लोकडाउन 15 मई तक बढ़ा दिया है। UP में कोरोना बेकाबू है इसी को देखते हुए योगी सरकार ने वीकेंड लोकडाउन को बढ़ा दिया है अब सोमवार को भी UP में लोकडाउन रहेगा। UP में भी एक दिन में 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आये है।
दिल्ली अभी भी ऑक्सीजन की कमी से झूझ रहा है। दिल्ली में अस्पतालों में की हालत अभी भी नहीं सुधर पायी है व मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे है। पिछले 24 घंटों में कोरोना और भी तेजी से बढ़ रहा है व लोगों की मौते हो रही है।
दिल्लीबीते बुधवार का हाल
• 24 घंटे में कुल केस: 25,986
• 24 घंटे में कुल मौत: 368
• कुल केस: 10,53,701
• कुल मौत: 14,616
• एक्टिव केस: 99,75