बॉलीवुड में ऐसी बहुत सारी अभिनेत्रियां है जिनकी खूबसुरती का राज इनके मुँह के पीछे छुपु हुई सर्जरी है इनकी खूबसूरती के लोग दीवाने होते है लेकिन आप नहीं जानते की इनकी खूबसूरती का राज क्या है यह अभिनेत्रियां अपने होंठों, नाक, यहां तक की अपने पुरे चेहरे तक की सर्जरी भी करवाती है। अगर यह अभिनेत्रियां समय पर सर्जरी ना करवाए तो इनकी खूबसूरती में बहुत ज्यादा गिरवावट देखने को मिलेगी।
बॉलीवुड की एक अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी आज एक बहुत बड़ी हेरोइन है इस अभिनेत्री ने अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों को दीवाना किया है। इन अभिनेत्री की बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान है फिल्म कैरियर में शिल्पा शेट्ठी की मेहनत ने उसे यहां तक पहुँचाया है। आज इस अभिनेत्री के पास किसी भी चीज़ की कमी नहीं है धन, दौलत, शौरत, गाड़ी, बंगला सब कुछ है। शिल्पा शेट्ठी अब 40 वर्ष की होने वाली है लेकिन आशचर्य की बात है की शिल्पा की खूबसूरती और फिटनेस को देखकर कोई भी उन्हें 40 साल की नहीं बताएगा। शिल्पा देखना में 20 साल की लगती है इसका सबसे बड़ा कारण शिल्पा के मुँह पर की गई सर्जरी है।
शिल्पा शेट्टी ने अपने नाक की 2 बार सर्जरी करवाई है जिससे उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा अच्छे से निखर के सामने आयी है। यह सर्जरी शिल्पा शेट्ठी की खूबसूरती में चार चाँद लगाने में सफल रही।