आश्रम की बबिता की बैठा कई सुपरहिट वेब सीरीज में नज़र आ चुकी है और अपने शानदार किरदार से लोगों के दिलों पर राज भी कर रही है। आश्रम की बबिता के फेन्स इनके किरदार के तो दीवाने है ही इसके साथ फेन्स आश्रम की बबिता की खूबसूरती के दीवाने भी है। लोग इन्हे बबिता के नाम से जानते है।
बबिता ने एक सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम में काम किया था जिससे वह अपने किरदार से लोगों के बीच पॉपुलर हो गयी और फिर इसे लोग बबिता के नाम से जानने लगे।
बबिता का असली नाम त्रिधा है, बबिता ने साल 2013 में एक बंगाली मूवी ‘मिशौर रोहोस्यो’ से अपनेकैरियर की शुरुआत की थीं। लेकिन बबिता आश्रम वेब सीरीज बनाने के बाद ही सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई लोगों का ढेर सारा प्यार पाकर लोकप्रिय अभिनेत्री बन गयी। हम आपको बताना छाते है की बबिता कई सारे म्यूजिक और वेब सीरीज में काम कर चुकी है।
वायरल फोटो में बबिता बोट पर बैठी हुई हॉट लुक में नजरआ रही हैं, बबिता तस्वीर में गॉगल्स लगाए हुए हैं और किसी और तरफ देखते हुए पोज़ दे रही है।
तस्वीर में आश्रम की बबिता रिवीलिंग कपड़े पहने हुए हैं, एक्ट्रेस नीले रंग की ब्रालेट के साथ काले और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन में शॉर्ट्स पहने हॉट लुक में नज़र आई। तस्वीर में एक्ट्रेस लाइट मेकअप में हैं, आश्रम की बबिता ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है ‘एलियंस को खोजने के रास्ते पर।